15 Sept 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह संग काफी समय से विवाद चल रहा है. दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. बात तलाक तक आ पहुंची है.
Photo: Instagram @singhpawan999
शो राइज एंड फॉल के हालिया एपिसोड में पवन ने बताया था कि घरवालों के प्रेशर में उन्होंने ज्योति संग शादी की थी. पत्नी संग उनका तलाक का मैटर चल रहा है.
Photo: Instagram @singhpawan999
बीते दिनों ज्योति ने इंस्टा पोस्ट में लिखा कि पवन सिंह उनसे ना बात करते हैं, ना मिलते हैं. इसलिए उनके पास आत्मदाह के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
झगड़े के बीच भी ज्योति पति को रियलिटी शो राइज एंड फॉल में सपोर्ट कर रही हैं. अपने हालिया इंटरव्यू में ज्योति का दर्द छलका है. वो अपना पति वापस मांग रही हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पब्लिक एंटरटेनमेंट संग बातचीत में ज्योति ने कहा- मैं सबके सामने आंचल फैलाकर अपना पति मांगती हूं. मुझे उनकी संपत्ति से कोई मतलब नहीं है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
कानून के मुताबिक, अगर वो मुझे तलाक देते हैं तो मैं उनकी आधी प्रॉपर्टी मांग सकती हूं. क्योंकि मैं उनकी धर्म पत्नी हूं. आधे की हकदार हूं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
लेकिन बात पैसे की नहीं है. मुझे पैसा नहीं चाहिए. मुझे अपना पति चाहिए, बाकी मुझे 1 रुपया नहीं चाहिए.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
मेरी बस अपने पति से एक बार बात करवा दी जाए. एक बार मेरे पति को सामने बैठा दिया जाए. मैं बस उनसे एक बार मिलना चाहती हूं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति सिंह ने कहा जब तक अदालत का फैसला नहीं आता, मैं उनकी पत्नी ही हूं. ज्योति का कहना है एक्टर की टीम उन्हें उनके ही पति से मिलने, बात करने नहीं देती.
Photo: Instagram @singhpawan999