17 OCT 2025
Photo: Screengrab
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का ग्रैंड फिनाले एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. शो में नेहा और टोनी कक्कड़ ने आकर समा बांधा.
Photo: Screengrab
बात यही नहीं रुकी, शो के फिनाले में पावर स्टार पवन सिंह ने कमबैक किया है. उन्होंने ढेर सारा कंटेंट दिया.
Photo: Screengrab
पवन और नेहा के बीच फिनाले एपिसोड में सिंगिंग जुगलबंदी देखने को मिली. नेहा ने भोजपुरी गाना 'कमरिया लॉलीपॉप' गाया.
Photo: Screengrab
वहीं पवन सिंह ने भोजपुरी फैंस को निराश नहीं किया. उन्होंने भोजपुरी गाना गाकर लोगों का दिल जीता. नेहा ने उनकी सिंगिंग की तारीफ की. पवन और नेहा में साथ में डांस भी किया.
Photo: Instagram @mxplayer
पावर स्टार ने नेहा से कहा कि वो उनकी गायिकी के बहुत बड़े फैन हैं. दोनों के बीच की म्यूजिकल जुगलबंदी को ऑडियंस ने पसंद किया है.
Photo: Screengrab
शो में लौटकर पवन सिंह ने बताया कि राइज एंड फॉल से बाहर आने के बाद बहुत कुछ हुआ था, अच्छा भी और बुरा भी.
Photo: Instagram @singhpawan999.fp
पवन सिंह ने शो में आकर अपने हिट सॉन्ग 'आई नहीं' पर डांस किया. उनके साथ धनश्री और आकृति नेगी भी झूमे.
Photo: Instagram @mxplayer