'प्यार अधूरा था और रहेगा', टूटी शादी-झेला ब्रेकअप, अकेले पड़े पवन सिंह? छलका दर्द

27 NOV 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह फैंस के चहेते हैं. वो जो भी करते हैं वायरल हो जाता है.

पवन सिंह का दर्द

करियर में सक्सेस का स्वाद उन्होंने भरपूर चखा है. पवन सिंह को टीआरपी किंग भी बुलाते हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में विवाद रहा है.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह को प्यार, शादी में कामयाबी हासिल नहीं हुई. जिससे प्यार किया उससे शादी नहीं हुई. जिससे शादी की उसके साथ रिश्ता टिका नहीं.

Photo: Instagram @singhpawan999

एक्टर के इसी टूटे दिल का दर्द एक इवेंट में छलका है. जहां ऑडियंस से बात करते हुए पवन सिंह ने प्यार का जिक्र किया.

Photo: Instagram @singhpawan999

वो कहते हैं- ये जो प्यार है, ये कभी पूरा नहीं होता. प्यार में आधा प, इश्क में आधा श, मोहब्बत में आधा ब.

Photo: Instagram @pawan_singh_fan2.0

'ये अधूरा था, अधूरा है और अधूरा ही रहेगा'. पवन सिंह की ये बात सुनकर फैंस को उनके दिल का हाल पता चला.

Photo: Screengrab

पवन सिंह की पहली पत्नी ने सुसाइड किया था. दूसरी पत्नी ज्योति संग उनका तलाक का केस चल रहा है. गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह संग उनकी शादी हो नहीं पाई.

Photo: Instagram @singhpawan999