25 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह राइज एंड फॉल शो से बाहर हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी क्लिप अब तक वायरल हो रही हैं.
PHOTO: Screengrab
पावर स्टार को शो पर धनश्री वर्मा संग गुफ्तगू करते देखा जाता था. धनश्री के लिए उनकी केयर साफ नजर आती थी.
PHOTO: Screengrab
शो में वो बातों ही बातों में धनश्री से अपने प्यार का इजहार भी कर गए. असल में धनश्री सोफे पर लेटी होती हैं. पावर स्टार उनसे कहते हैं कि अपनी जगह पर जाकर लेटिए.
PHOTO: Screengrab
एक्ट्रेस जवाब देती हैं कि यहां टेम्परेचर अच्छा है. इस पर वो कहते हैं कि आपके लिए यहीं चादर ला दूं. हम नीचे सो जाएंगे. आप यहां सो जाइए. धनश्री कहती हैं कि ऐसे थोड़े होता है.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह कहते हैं कि तो क्या हो गया. आप एक बार हामी भरिए. इसके बाद वो कहते हैं कि एक-दो चीज हटा दी जाए जाए, तो बहुत मस्त लड़की हो. एक-दो पॉइंट है, इधर नहीं बोल सकता.
PHOTO: Screengrab
बाहर बोलूंगा. एक दो पॉइंट हैं, नहीं तो मस्त नेचर है. जो भी है जितना मैंने देखा है, उतना बेहतर है. क्या बोलूं तुमसे, बोलना चाहिए नहीं बोलना चाहिए. मेरी भी गंदी आदत है. फटाक से बह जाता हूं.
PHOTO: Screengrab
धनश्री ये पूरा किस्सा अरबाज पटेल को जाकर सुनाती हैं. इस पर अरबाज कहते हैं कि कहीं उन्हें तुमसे प्यार तो नहीं हो गया. धनश्री हंसकर बात वहीं खत्म कर देती हैं.
PHOTO: Screengrab
धनश्री और पवन सिंह की बातें सुनकर लोग कयास लगा रहे हैं कि पावर स्टार को उनसे प्यार हो गया है. लेकिन घर में कैमरे लगे होने की वजह से वो दिल की बात नहीं कह पाए.
Video: Instagram @singhpawanfp