5 Nov 2025
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह ने अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में अपने देसी अंदाज से गर्दा उड़ा दिया था. शो में उनका धनश्री वर्मा संग काफी अच्छा बॉन्ड देखा गया था.
PHOTO: Screengrab
शो में वो कई बार धनश्री से फ्लर्ट करते भी देखे गए. यहां तक कि फिनाले पर उन्होंने धनश्री को साड़ी, चूड़ी और बिंदी तोहफे में दिए थे.
PHOTO: Yogen Shah
एक बार फिर भोजपुरी पावर स्टार को धनश्री के बारे में बात करते देखा गया. एक इंटरव्यू में वो कहते हैं कि धनश्री क्या डांस करती है. जवाब ही नहीं है.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह ने कहा कि एक्ट्रेस ही हैं वो. अच्छी लड़की हैं. शो चल रहा था. हम लोग दोपहर में बैठे हुए थे. वो भी लेटी हुई थीं. सुंदर तो वो हैं ही.
PHOTO: Screengrab
होठ लाली लगाई थी उन्होंने. मैंने उनसे कहा कि धनजी एक बात मनाइए अपनी ललाट पर एक बिंदी लगा लीजिए और एक दिन साड़ी पहनो.
PHOTO: Screengrab
मैंने धनश्री से कहा कि एक दिन आप एकदम भारतीय नारी के रूप में दिखिए. मैंने कहा कि जब मैं बाहर से यहां वापस आऊंगा, तो आपके लिए साड़ी बिंदी लाऊंगा.
PHOTO: Screengrab
मैं फिनाले पर उनके लिए साड़ी, चूड़ी-कंगन और बिंदी लेकर गया था. वो बहुत खुश हुईं और बहुत दुआ भी दी.
PHOTO: Screengrab