5 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के सितारे बुलंदियों पर हैं. राइज एंड फॉल के बाद उन्हें बैक टू बैक टीवी शोज ऑफर हो रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
जल्द ही पवन सिंह कलर्स के शो लाफ्टर शेफ में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. शो ऑनएयर होने से पहले सोशल मीडिया पर पावर स्टार के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
एक वीडियो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा के साथ पवन सिंह से मिलने पहुंचते हैं. कृष्णा, पवन सिंह से कहते हैं कि इतने टाइम के बाद कैसे हो. पवन सिंह हंसते हैं और कॉमेडियन को गले लगा लेते हैं.
PHOTO: Screengrab
इसके बाद पवन सिंह, कीकू शारदा से मिलते हैं. दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हैं. कृष्णा, पवन सिंह से कीकू की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि ये बहुत राइज किए हैं.
PHOTO: Screengrab
दोनों कॉमेडियन को भोजपुरी स्टार के साथ देखकर फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो चुका है. पवन सिंह, कृष्णा से कहते हैं कि अभी हम इन लोगों से पूछ रहे थे कि शो कब है.
PHOTO: Screengrab
कृष्णा कहते हैं कि आप जब तैयार हो जाएंगे. हम शो शुरू कर देंगे. बस आप कह दो कि हम रेडी हैं, हम अंदर जाकर आपकी अनाउंसमेंट कर देते हैं.
PHOTO: Screengrab
फैन्स का कहना है कि लाफ्टर शेफ 3 में पवन सिंह की एंट्री गदर मचाने वाली है. बस इंतजार एपिसोड ऑन एयर होने का है.
Video: Social Media