धनश्री के दीवाने हुए पवन सिंह, पढ़े तारीफों के कसीदे, फैन्स बोले- नई भाभी मिल गई...

19 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

पावर स्टार पवन सिंह के मिजाज के बारे में अब तक बहुत कुछ सुना था, लेकिन अब राइज एंड फॉल में उनकी रियल पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है.

धनश्री के पीछे पड़े पवन सिंह

PHOTO: Instagram @singhpawan999

रियलिटी शो में पवन सिंह को देखकर इतना तो पता चल गया कि वो कुछ भी बोलने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं. यही वजह है जो वो पहले दिन से धनश्री वर्मा संग फ्लर्ट कर रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह, धनश्री को प्यार से धना बोलते हैं. हाल ही के एपिसोड में पावर स्टार कहते हैं कि धना की तारीफ के लिए पूरा एक दिन होना चाहिए. तारीफ डे.

PHOTO: Screengrab 

'इनकी नाक बिल्कुल चाकू जितनी शार्प है. एक कुर्सी लगाते हैं बाहर, उस पर धना जी को बैठाते हैं. हम लोग जमीन पर बैठेंगे और सिर्फ धना की तारीफ करेंगे.'

PHOTO: Screengrab 

इस पर धनश्री कहती हैं कि आप कर देते हो, वही मेरे लिए काफी है. भोजपुरी स्टार ने ये भी कहा कि धनश्री की हंसी बहुत प्यारी है. वो जिस तरह से भी हंसती हैं, अच्छी लगती हैं. 

Video: Instagram @vshowz_reality

पवन सिंह जिस तरह धनश्री की तारीफ कर रहे हैं. वो देखकर फैन्स रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए. फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि नई भाभी मिल गई.

PHOTO: Screengrab 

अन्य फैन ने लिखा पवन भईया गजब हैं. एक यूजर ने कहा कि तारीफें नहीं रुकनी चाहिए. वहीं कई लोगों ने कहा कि अरबाज पटेल, पवन सिंह की फ्लर्टिंग को बढ़ावा दे रहे हैं.

Video: Instagram @sarkaar_raj_999