TV शो में खराब हुआ पवन सिंह का मूड, भारती ने संभाला मामला, बोलीं- बेइज्जती... 

16 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

टीवी शोज में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की डिमांड बढ़ती जा रही है. हाल ही में वो लाफ्टर शेफ 3 में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते नजर आए.

 पवन सिंह को आया गुस्सा 

PHOTO: Screengrab 

लाफ्टर शेफ के सेट पर उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स संग जमकर मस्ती की और उनके हाथ के बने खाने का आनंद लिया. 

PHOTO: Screengrab 

इधर शो की होस्ट भारती सिंह अपना पर्सनल व्लॉग भी शूट कर रही थीं. शूटिंग करने के बाद पवन सिंह चेयर पर आराम से बैठे होते हैं.

PHOTO: Screengrab 

भारती अपने फोन का कैमरा लेकर आती हैं और कहती हैं कि पवन जी का मूड काफी खराब हो चुका है, इतना मीठा खाकर.

PHOTO: Screengrab 

आगे वो कहती हैं कि लेकिन वो अंदर से मुस्कुरा रहे हैं और किसी की भी इंसल्ट नहीं की. कहकर रहे हैं कि सब कलाकार हैं.

PHOTO: Screengrab 

भारती पावर स्टार से पूछती हैं कि पवन जी, ठेकुआ कैसे लगे. अब कितने साल ठेकुआ नहीं खाएंगे, सच्ची बताना.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह ने कहा कि अब 6 महीने ठेकुआ नहीं खाऊंगा. इतना कहकर पावर स्टार हंस देते हैं और लाफ्टर शेफ के सेट पर एक बार फिर हंसी का माहौल हो जाता है. 

Video: Social Media