17 OCT 2025
Photo: Instagram @singhpawan999.fp/dhanashree9
रियलिटी शो राइज एंड फॉल के फिनाले में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने गर्दा उड़ाया. चंद घंटों के लिए आकर उन्होंने समा बांध दिया.
Photo: Screengrab
शो में आकर पवन सिंह ने अपना वादा निभाया. वो धनश्री के लिए खास गिफ्ट लेकर आए. दोनों के बीच शो में अच्छी दोस्ती हुई.
Photo: Screengrab
पवन सिंह को अशनीर ग्रोवर ने कहा- पवन जी आप जाने से पहले कुछ वादे करके गए थे. वो आपको याद हैं ना पक्का.
Photo: Instagram @singhpawan999.fp
इसके बाद पवन सिंह अपनी खास दोस्त धनश्री को ढेर सारे तोहफे देते हैं. एक्ट्रेस इन खूबसूरत गिफ्ट्स देने के लिए पावर स्टार का शुक्रिया अदा करती हैं.
Photo: Screengrab
गिफ्ट देकर पवन सिंह कहते हैं- इसमें जो टिकुली (बिंदी) है, वो जरूर लगाना. सटा लीजिएगा. धनश्री उन्हें आश्वासन देती हैं वो टिकुली जरूर लगाएंगी.
Photo: Screengrab
पवन सिंह ने धनश्री को तोहफे में रंग-बिरंगी चूड़ियां, टिकुली और पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी दी. साड़ी का ये कलर धनश्री को बेहद पसंद आया.
Photo: Screengrab
पवन सिंह ने शो में कई बार धनश्री को साड़ी और बिंदी में देखने की इच्छा जताई थी. लेकिन उनकी ये मुराद पूरी नहीं हो पाई थी.
Photo: Screengrab
देखते हैं धनश्री कब उनकी दी हुई साड़ी पहनती हैं. फिनाले के दिन धनश्री और पवन सिंह ने साथ में जोरदार डांस किया.
Photo: Instagram @singhpawan999.fp