18 OCT 2025
PHOTO: Screengrab
पावर स्टार पवन सिंह का जलवा कायम है. 'राइज एंड फॉल' के फिनाले पर पवन सिंह थोड़ी देर के लिए शो पर आए और छा गए.
PHOTO: Screengrab
सोशल मीडिया पर उनके मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. शो के फिनाले पर वो एक बार फिर धनश्री वर्मा और आकृति नेगी संग मस्ती-मजाक करते दिखे.
PHOTO: Screengrab
उन्होंने दोनों एक्ट्रेस और कीकू शारदा संग एक फनी एक्ट भी किया. कॉमेडी एक्टर में धनश्री और आकृति, पवन सिंह की दुल्हन बनने को बेकरार दिखीं.
PHOTO: Screengrab
आकृति और धनश्री इस बात पर झगड़ रही थीं कि पवन सिंह उनमें से किसे अपनी दुल्हन बनाएंगे. क्योंकि पवन सिंह मां की मंजूरी के बिना कोई काम नहीं करते हैं. इसलिए इसमें भी उन्होंने उनकी परमशिन ली.
PHOTO: Screengrab
एक्ट में कीकू शारदा, पवन सिंह की मां के किरदार में दिखे. पवन सिंह उनके पास धनश्री और आकृति को ले जाते हैं. पूछते हैं कि मां आप बताइए कि मैं किससे शादी करूं.
Video: Social Media
कीकू, धनश्री और आकृति का टेस्ट लेते हैं. वो चेक करते हैं कि दोनों में कौन पवन सिंह की वाइफ बनने लायक है. लेकिन आकृति और धनश्री दोनों ही टास्क में फेल हो जाती हैं.
PHOTO: Screengrab
पावर स्टार कहते हैं कि धनश्री उनका दिल हैं और आकृति धड़कन. फिनाले पर वो धनश्री के तोहफे में साड़ी और बिंदी लाए थे.
Video: Social Media