'चाहता हूं बेटा-बेटी दरवाजा खोलें' अकेले पड़े शादीशुदा पवन सिंह, हुए इमोशनल

8 Oct 2025

PHOTO: Screengrab

8 अक्टूबर को भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह संग विवाद पर कई राज खोले.

पवन सिंह हुए इमोशनल 

PHOTO: Screengrab

पवन सिंह का कहना है कि ज्योति सिंह विधायक बनने के लिए सारी कंट्रोवर्सी पैदा कर रही हैं.

PHOTO: Screengrab

पवन सिंह ने कहा चुनाव नजदीक आते ही ज्योति अपनापन दिखाने लगीं. चुनाव से पहले उनका अपनापन कहां था. उन्होंने कहा कि मैं इन चीजों से थक गया हूं.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

दुनिया मुझे पावर स्टार कहती है. मैं ये सब पाने के लिए मेहनत करता हूं. 10 से 15 घंटे मेहनत करता हूं.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

जब घर लौटता हूं, तो लगता है कि मेरा भी बेटा या बेटी हो, जो मेरे लिए दरवाजा खोले. लेकिन दरवाजा मेरा स्टाफ या बूढ़ी मां खोलती है

PHOTO: Screengrab

घर आने के बाद दोस्त, भाई और स्टाफ के साथ मिलकर खाना बनाता हूं. खाता हूं और फिर सो जाता हूं. पवन सिंह ने ये भी कहा कि औरत के आंसू दुनिया देखती है, लेकिन मर्द का दर्द कोई नहीं देखता.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

हमेशा मस्ती-मजाक और दबंग स्टाइल में बात करने वाले पवन सिंह पहली बार इमोशनल होते दिखे. पवन सिंह की आंखों में दर्द देखकर उनके फैन्स भी भावुक हो गए.

PHOTO: Instagram @singhpawan999