सीने में दर्द-चेहरे पर उदासी, अकेले रह गए पवन सिंह, घर से नहीं आई कोई तस्वीर

18 Sep 2025

PHOTO: Screengrab

भोजपुरी पावर स्टार रियलिटी शो राइज एंड फॉल में गर्दा उड़ा रहे हैं. शो में पवन सिंह का मजाकिया और बिंदास अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

पवन सिंह को अपनों की याद 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

हालांकि, कभी-कभी वो उदास भी हो जाते हैं, जैसे हाल ही के एपिसोड में हुए. लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के लिए उनकी फैमिली फोटोज भेजी गईं.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पत्नी और बच्चों की फोटो देखकर अर्जुन बिजलानी और आदित्य नारायण इमोशनल हो जाते हैं. दोनों की आंखों से आंसू आ जाते हैं.

PHOTO: Screengrab

एक ओर जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपनों की यादों में बिजी थे. वहीं पवन सिंह लिफ्ट के पास तन्हा खड़े दिखे. 

PHOTO: Screengrab

पावर स्टार इमोशनल हो जाते हैं. पवन सिंह का ये साइड देखकर उनके फैन्स भी भावुक नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर पता चल रहा है कि वो अपने घरवालों को मिस कर रहे हैं.

Video: Instagram @_mr_abhi_bhai__

हमेशा मस्ती-मजाक के मूड में रहने वाले पवन सिंह के चेहरे पर उदासी फैन्स को रास नहीं आ रही है.

PHOTO: Screengrab

यूजर्स का कहना है कि शायद जिंदगी में बहुत सारी ऐसी तकलीफें हैं, जो पवन सिंह अपने सीने में दबाए हुए हैं.

PHOTO: Instagram @singhpawan999