बिहार में पवन सिंह का क्रेज, पावर स्टार ने मंच से दी Flying Kiss, उमड़ी भीड़

6 Nov 2025

PHOTO: Screengrab 

6 नवंबर को बिहार में पहले चरण का मतदान हो रहा है. भोजपुरी सेलेब्स वोट देकर जनता से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. 

 पवन सिंह ने दी Flying Kiss

PHOTO: Screengrab 

बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह बेहद एक्टिव दिख रहे हैं. एनडीए उम्मीदवारों के लिए उन्होंने जमकर प्रचार किया.

PHOTO: Screengrab 

एक रैली के दौरान उन्होंने हीरो वाली एंट्री की. दबंग स्टाइल में पावर स्टार पवन सिंह ने जनता से एनडीए सरकार बनाने की अपील की. 

PHOTO: Screengrab 

रैली संबोधित करते हुए पवन सिंह ने फैन्स को Flying Kiss दी. पवन सिंह की Flying Kiss पाकर वहां मौजूद भीड़ बेकाबू दिखी.

PHOTO: Screengrab 

फैन्स पावर स्टार का स्टाइल और टशन देखकर गदगद हो गए. ये पहला मौका है जब चुनावी रैली में पवन सिंह ने यूं Flying Kiss देकर महफिल जीती.

सोशल मीडिया पर पवन सिंह और उनकी फ्लाइंग किस की चर्चा है. एक फैन ने कहा कि पावर स्टार का रुतबा है. अन्य ने लिखा कि ओनली पावर स्टार.

Video: Youtube/Bihar Tak

वहीं कई फैन्स पवन सिंह के नाम का नारा लगाते दिखे. एक फैन ने लिखा कि टीआरपी किंग पवन सिंह. फैन्स के अलावा बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी ये मान चुके हैं कि पवन सिंह जैसा कोई नहीं. 

PHOTO: Screengrab