पवन सिंह के बर्थडे पर बेइज्जत हुआ एक्टर, बॉडीगार्ड ने दिया धक्का, बोला- चुप...

6 Jan 2026

PHOTO: Instagram @viishalsingh873

5 जनवरी को भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद पवन सिंह ने एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी.

विशाल सिंह ने दी सफाई

PHOTO: Social Media 

पवन सिंह की पार्टी या इवेंट में हंगामा ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. पावर स्टार की बर्थडे पार्टी में बॉडीगार्ड ने उनके दोस्त और एक्टर विशाल सिंह को स्टेज से धक्का दे दिया.

PHOTO: Instagram @viishalsingh873

इस दौरान विशाल सिंह गुस्से में नजर आए और उनकी बॉडीगार्ड के साथ कहासुनी हो गई. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद लोग तरह-तरह की बात करने लगे. 

Video: Social Media 

विशाल सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि असल में हुआ क्या था. उन्होंने कहा कि सुबह से देख रहा हूं कि लोग रील कट कर रहे हैं. विशाल सिंह को पवन सिंह के बर्थडे पर स्टेज से धकेल दिया गया.

PHOTO: Instagram @viishalsingh873

वीडियो में विशाल ने खेसारी लाल यादव को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि तुम्हारे खेसारी लाल यादव की सेक्योरिटी है? Y सेक्योरिटी दूर की बात कोई एक पुलिस सुरक्षा मिली है?

PHOTO: Instagram @viishalsingh873

तो तुम लोग चुप बैठो. रही बात अपने लोगों की, तो उनसे यही कहूंगा कि इतना तूल मत दीजिए बात को. वो सेक्योरिटी भईया के लिए है. आप लोगों को खुश होना चाहिए कि उनकी सुरक्षा इतनी अच्छी है. 

PHOTO: Instagram @viishalsingh873

वो कल की अप्वॉइंट हुए हैं. वो लोग नए हैं इसलिए नहीं पहचानते हैं. बाकी सब पहचानते हैं. पर हां मेरा जो रिएक्शन आया वो नहीं आना चाहिए था.

Video: Instagram @viishalsingh873

मेरा ऐसा रिएक्शन भी आत्मसम्मान की वजह से आया था. क्योंकि हम लोग आत्मसम्मान के आगे कुछ नहीं देखते हैं.

PHOTO: Instagram @viishalsingh873

Read Next