13 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह टीआरपी किंग बन चुके हैं. राइज एंड फॉल के बाद उन्हें हर रियलिटी शो में बतौर गेस्ट बुलाया जा रहा है.
PHOTO: Screengrab
इस बार वो लाफ्टर शेफ 3 के सेट पर धमाल मचाने पहुंचे. शो पर वो टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश संग फ्लर्ट करते नजर आए.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह, तेजस्वी की अदाओं और खूबसूरती पर ऐसे फिदा हुए कि उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे.
PHOTO: Screengrab
इतना ही नहीं, पवन सिंह ने तेजस्वी के लिए भोजपुरी गाना भी गाया. पावर स्टार की आवाज सुनकर तेजस्वी हैरान रह जाती हैं.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह जब तेजस्वी के लिए गा रहे थे, तब कुष्णा अभिषेक और गुरमीत चौधरी उन पर से निगाहें नहीं हटा पाए.
PHOTO: Screengrab
पावर स्टार ने जिस तरह अपनी आवाज का जादू बिखेरा, उनके फैन्स खुशी से गदगद हो गए हैं.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह का मस्तीभरा अंदाज और गायिकी लाफ्टर शेफ 3 की टीआरपी बूस्ट कर गई.
PHOTO: Screengrab