7 साल छोटी हसीना की खूबसूरती पर फिदा पवन सिंह, गाना गाकर किया इंप्रेस

13 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह टीआरपी किंग बन चुके हैं. राइज एंड फॉल के बाद उन्हें हर रियलिटी शो में बतौर गेस्ट बुलाया जा रहा है.

तेजस्वी पर फिदा पवन सिंह 

PHOTO: Screengrab 

इस बार वो लाफ्टर शेफ 3 के सेट पर धमाल मचाने पहुंचे. शो पर वो टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश संग फ्लर्ट करते नजर आए.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह, तेजस्वी की अदाओं और खूबसूरती पर ऐसे फिदा हुए कि उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे.

PHOTO: Screengrab 

इतना ही नहीं, पवन सिंह ने तेजस्वी के लिए भोजपुरी गाना भी गाया. पावर स्टार की आवाज सुनकर तेजस्वी हैरान रह जाती हैं.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह जब तेजस्वी के लिए गा रहे थे, तब कुष्णा अभिषेक और गुरमीत चौधरी उन पर से निगाहें नहीं हटा पाए.

PHOTO: Screengrab 

पावर स्टार ने जिस तरह अपनी आवाज का जादू बिखेरा, उनके फैन्स खुशी से गदगद हो गए हैं.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह का मस्तीभरा अंदाज और गायिकी लाफ्टर शेफ 3 की टीआरपी बूस्ट कर गई. 

PHOTO: Screengrab