17 SEPT 2025
Photo: Screengrab
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों राइज एंड फॉल रिएलिटी शो से छाए हुए हैं. वो शो में ऐसी बातें कह जाते हैं जो खूब वायरल होती हैं.
Photo: Screengrab
इस बार उन्होंने मेल कंटेस्टेंट नयनदीप रक्षित से मस्तीभरी छेड़छाड़ की. दोनों बेड पर साथ लेटे हुए थे तभी पवन ने नयनदीप से कुछ प्यारभरी बातें कही.
Photo: @laila__badmash_123
पवन कहते हैं- तुम्हारी कुछ आदतें हैं उसे बदलोगे या नहीं. हम क्या हैं हम समझते हैं, तुम क्या हो तुम समझते हो. लेकिन जो तुम्हारा और मेरा रूमर उड़ा होगा...
Photo: Screengrab
इसके जवाब में नयन कहते हैं- क्यों रूमर उड़ा होगा. आप ऐसा सोचते हैं इस वजह से ऐसा वो लोग सोचते हैं.
Photo: Screengrab
पवन सिंह इतने पर ही नहीं रुकते, वो आगे कहते हैं- इस शो में आकर तुम्हारा ये फेस सॉफ्ट हो गया है. खूब सुंदर लगोगे अगर क्लीन कर दिया जाए तुमको.
Photo: Instagram @singhpawan999
और साड़ी पहन लो फिर बढ़िया सा काजल लगाकर और एक माथे पर बिंदी लगा लो तो, ओ हो हो... क्या लगोगे.
Photo: YT MX Player
नयन कहते हैं- 'मुझे लड़की बनने का बिल्कुल भी शौक नहीं है. आप कंफ्यूज हो रहे हैं. अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो.
Photo: Instagram @singhpawan999
हालांकि बता दें, पवन सिंह नयनदीप रक्षित को अपने छोटे भाई की तरह बताते हैं. दोनों का फन टॉक लोगों को खूब पसंद आता है और वायरल होता है.
Photo: Instagram @singhpawan999