धनश्री को देख पवन सिंह को आई Ex गर्लफ्रेंड की याद, किया फ्लर्ट, बोले- मेरा दिल...

16 Sept 2025

Photo: Screengrab

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भोजपुरी स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस धनश्री का बॉन्ड लोगों को पंसद आ रहा है.

पवन-धनश्री की केमिस्ट्री

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह को हर एपिसोड में धनश्री की तारीफ करते देखा जाता है. शो में पूल पार्टी हुई थी. वहां सभी कंटेस्टेंट्स की तरह धनश्री भी थिरकीं.

Photo: Instagram @singhpawan999

डांस शो के बाद पवन एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थके. भोजपुरी स्टार धनश्री के लटके झटकों से काफी इंप्रेस दिखे. उन्होंने खुलकर धनश्री की सराहना की.

Photo: Instagram @dhanashree9

पवन सिंह ने कहा- क्या धना जी, आपका तो जवाब ही नहीं है. क्या झूमते हो. धनश्री ने कहा- पवन जी तो मेरी तारीफ ही करते रहते हैं.

Photo: Social Media

मुझसे कहते हैं आपकी स्माइल, फेस, आवाज, गाना...सब अच्छा है. तारीफ किसे पसंद नहीं आती है. वो बड़ी इज्जत के साथ सामने वाले की सराहना करते हैं.

Photo: Instagram @dhanashree9

इससे पहले पवन सिंह ने धनश्री को बताया था कि उनकी आवाज बहुत खूबसूरत है. वो उन्हें उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की याद दिलाती है. उनका वोकल 75 प्रतिशत उनकी Ex के जैसा है.

Photo: Screengrab

यूजर्स का कहना था पवन सिंह का इशारा यहां पर अक्षरा सिंह के लिए था. धनश्री की आवाज उन्हें अक्षरा की याद दिलाती है.

Photo: Instagram @singhpawan999

एक और वीडियो सामने आया जिसमें वे धनश्री संग फ्लर्ट करते दिखे. पावर स्टार ने कहा- आपका साउंड जब आता है ना तो मेरे दिल के तार हिलते हैं.

Photo: Social Media

फैंस को धनश्री और पवन सिंह के चिटचैट वीडियो एंटरटेनिंग लग रहे हैं. देखना होगा शो में आगे जाकर उनकी इक्वेशन क्या रहती है.

Photo: Social Media