22 SEP 2025
Photo: Instagram @riseandfall_in
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का बीता एपिसोड काफी भावुक रहा. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपने कमिटमेंट्स की वजह से शो को बीच में ही छोड़ दिया.
Photo: Instagram @pawan_singh913
पवन सिंह के जाने से सभी खिलाड़ी इमोशनल हो गए. हर किसी की आंखें नम दिखीं. सेट पर एक तरह से उदासी छा गई.
Photo: Instagram @pawan_singh913
मगर पवन सिंह के जाने से पहले कॉमेडियन कीकू शारदा ने अपने खास अंदाज से समा बांधा.
Photo: Instagram @riseandfall_in
कीकू शारदा ने साड़ी पहनकर लड़की का गेटअप लेकर सभी को खूब हंसाया. उन्होंने पवन सिंह संग भी खूब मस्ती की.
Photo: Instagram @riseandfall_in
दरअसल, कुछ वक्त पहले पवन सिंह ने मेकर्स से धनश्री के लिए साड़ी, बिंदी और चूड़ियां भेजने की रिक्वेस्ट की थी. पवन सिंह ने शो में इच्छा जताई थी कि वो धनश्री को साड़ी, बिंदी में देखना चाहते हैं.
Video: Instagram @riseandfall_in
ऐसे में कीकू शारदा इसी चीज को लेकर पवन सिंह को टीज करते दिखे. कीकू ने पवन सिंह से कहा- एक बात बताइए...आप धनश्री के लिए जो मंगा रहे हैं साड़ी, बिंदी, चूड़ी...
Photo: Instagram @riseandfall_in
हम तो पहनकर आ गए साड़ी भी और चूड़ियां भी. इसपर अरबाज बीच में बोलते हैं कि बिंदी कहां है? तो कीकू शारदा कहते हैं कि वो बिंदी साथ लाए हैं.
Video: Instagram @riseandfall_in
कीकू फिर पवन सिंह से उन्हें बिंदी लगाने को कहते हैं. कीकू पवन सिंह से कहते हैं- पहना देंगे आप हमें बिंदी. थोड़ी फील के साथ लगानी होती है.
Photo: Instagram @riseandfall_in
इसके बाद कीकू शारदा 'सात समंदर पार...' गाने पर पवन सिंह संग जमकर डांस करते हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram @riseandfall_in