7 साल छोटी तेजस्वी पर लट्टू हुए पवन सिंह, बॉयफ्रेंड के सामने किया फ्लर्ट, बोले- जान दे दूंगा

8  DEC 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

लाफ्टर शेफ सीजन 3 के अपकमिंग एपिसोड में समां बंधने वाला है. टीआरपी किंग और भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह गेस्ट बनने वाले हैं.

कुकिंग शो में छाए पवन सिंह

Photo: Screengrab

पवन सिंह इन दिनों हिंदी शोज में आकर गर्दा उड़ा रहे हैं. राइड एंड फॉल, बिग बॉस 19 के बाद वो लाफ्टर शेफ 3 में दिखेंगे.

Photo: Screengrab

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें पवन सिंह छा गए हैं. उन्होंने कुकिंग की. शो में आकर डांस का तड़का लगाया और कॉमेडी भी की.

Photo: Instagram @rajeevsingh.999

पवन सिंह अपने से उम्र में 7 साल छोटी तेजस्वी प्रकाश संग फ्लर्ट करते हुए भी नजर आए. तेजा और पवन सिंह के बीच दमदार केमिस्ट्री दिखी.

Photo: Screengrab

वीडियो में तेजस्वी पावर स्टार की तारीफ में कहती हैं- अभी तक शो में जितने भी गेस्ट आए हैं, उनमें सबसे बेस्ट आप हो.

Photo: Instagram @colorstv

ये सुनकर पवन सिंह खुश हो गए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा- ऐसे मत बोलो, वरना हम जान दे देंगे. पवन सिंह की ये बात सुन तेजस्वी शॉक्ड हो जाती हैं.

Photo: Screengrab

करण कुंद्रा ने कहा- जान देनी पड़ ही जाएगी, अगर शो में थोड़ी देर और रुके तो. पावर स्टार ने कहा- ऐसे में जान भी चली जाए तो कोई नहीं..

Photo: Instagram @tejasswiprakash

कुकिंग शो में पवन सिंह ने धमाल मचाया. शो का ये प्रोमो फैंस के बीच वायरल हो रहा है. फैंस एपिसोड के इंतजार में हैं.

Photo: Screengrab