धनश्री के फिगर पर टिकी पवन सिंह की निगाह, कर दिया ऐसा कमेंट! सुनकर हुईं हैरान

17 SEPT 2025

Photo: Screengrab

राइज एंड फॉल रिएलिटी शो में पावर स्टार पवन सिंह के वन लाइनर्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनके वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. 

पवन का अनोखा अंदाज

Photo: Instagram @singhpawan999

वो कभी-कभी धनश्री वर्मा से फ्लर्ट करते भी दिखते हैं. वो कह चुकी हैं कि पवन सिंह उन पर लाइन मारने की कोशिश कर रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

लेकिन पवन सिंह धनश्री के पीछे मंडराते नजर आ ही जाते हैं और उनकी खूबसूरती या अपीयरेंस को लेकर कोई न कोई कमेंट कर ही देते हैं

Photo: Instagram @singhpawan999

इस बार उन्होंने धनश्री के फिगर पर कमेंट करते हुए ऐसी बात कह दी कि सुनकर सभी हैरान रह गए. 

Photo: Instagram @pawansingh_personal

शो में सामने से चलकर जाती हुईं धनश्री के फिगर को देखकर पवन कहते हैं- धना जी कई-कई जगहों से बहुत ज्यादा पतली हैं. 

Photo: Screengrab

हालांकि तब धनश्री नहीं सुन पातीं कि पवन क्या कह रहे हैं और पास में ही लेटे अरबाज पटेल से पूछती हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Photo: Instagram @pawansingh_personal

अरबाज के बताने पर धनश्री हैरानी जताती हैं और कहती हैं- कहीं कहीं से...! इसके बाद तीनों ही हंसने लग जाते हैं. 

Photo: Instagram @pawansingh_personal

मालूम हो कि इससे पवन, धनश्री से बिंदी लगाकर इंडियन आउटफिट पहनने की गुजारिश भी कर चुके हैं. इसपर धनश्री ने भी हामी भरी थी.

Photo: Instagram @pawansingh_personal