17 SEPT 2025
Photo: Screengrab
राइज एंड फॉल रिएलिटी शो में पावर स्टार पवन सिंह के वन लाइनर्स ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनके वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
वो कभी-कभी धनश्री वर्मा से फ्लर्ट करते भी दिखते हैं. वो कह चुकी हैं कि पवन सिंह उन पर लाइन मारने की कोशिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
लेकिन पवन सिंह धनश्री के पीछे मंडराते नजर आ ही जाते हैं और उनकी खूबसूरती या अपीयरेंस को लेकर कोई न कोई कमेंट कर ही देते हैं
Photo: Instagram @singhpawan999
इस बार उन्होंने धनश्री के फिगर पर कमेंट करते हुए ऐसी बात कह दी कि सुनकर सभी हैरान रह गए.
Photo: Instagram @pawansingh_personal
शो में सामने से चलकर जाती हुईं धनश्री के फिगर को देखकर पवन कहते हैं- धना जी कई-कई जगहों से बहुत ज्यादा पतली हैं.
Photo: Screengrab
हालांकि तब धनश्री नहीं सुन पातीं कि पवन क्या कह रहे हैं और पास में ही लेटे अरबाज पटेल से पूछती हैं कि उन्होंने क्या कहा?
Photo: Instagram @pawansingh_personal
अरबाज के बताने पर धनश्री हैरानी जताती हैं और कहती हैं- कहीं कहीं से...! इसके बाद तीनों ही हंसने लग जाते हैं.
Photo: Instagram @pawansingh_personal
मालूम हो कि इससे पवन, धनश्री से बिंदी लगाकर इंडियन आउटफिट पहनने की गुजारिश भी कर चुके हैं. इसपर धनश्री ने भी हामी भरी थी.
Photo: Instagram @pawansingh_personal