11 Sep 2025
PHOTO: Instagram @dhanashree9
भोजपुरी स्टार पवन सिंह अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में छाए हुए हैं. हर ओर उनकी चर्चा हो रही है.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
'राइज एंड फॉल' में कंटेस्टेंट संग उनका बॉन्ड काफी पसंद किया जा रहा है. वो वन लाइनर्स और अपनी बड़ी-बड़ी बातों से फैन्स को इंप्रेस कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
इस बीच धनश्री वर्मा ने पवन सिंह को लेकर एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया. शो में धनश्री और अरबाज पटेल, पवन सिंह को लेकर बात करते दिखे.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
अरबाज धनश्री से कहते हैं कि पवन सिंह से थोड़ा दूर रहना. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि हां मैं दूरी बना रही हूं. वो हमेशा फ्लर्ट करते रहते हैं.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
धनश्री ने ये भी कहा कि मुझे पवन सिंह का नेचर थोड़ा समझ नहीं आ रहा है.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
धनश्री का स्टेटमेंट पवन सिंह के फैन्स के लिए काफी शॉकिंग है. देखना होगा कि एक्टर धनश्री की इन बातों का जवाब कैसे देते हैं.
PHOTO: Instagram @dhanashree9
फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि पवन सिंह के बारे में कोई कुछ भी कहे, लेकिन वो अपने पहले ही रियलिटी शो में गर्दा उड़ा रहे हैं.
PHOTO: Instagram @dhanashree9