पवन सिंह ने दिखाया हाई स्टेट्स, बोले- मूड खराब होने पर बर्बाद किए थे 5 करोड़...

10 SEPT 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में पवन सिंह ही छाए हुए हैं. शो में उनकी रियल पर्सनैलिटी देखने को मिली रही है.

पवन सिंह ने मचाया रौला

Photo: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह शो में वो अपनी वीआईपी लाइफ और सेलेब्रिटी स्टेट्स को फ्लॉन्ट भी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

रियल लाइफ में वो कितनी ठाठ के साथ रहते हैं इसे उन्होंने शो में बताया है. एक क्लिप वायरल है जिसमें वो कहते हैं उन्होंने फ्लाइट की कम से कम 5 करोड़ की टिकट अब तक कैंसिल की होगी.

Photo: Instagram @singhpawan999

वो कहते हैं- मानो कि धूप है, बहुत अरजेंट काम से जाना है, अगर सामने मैनेज हो जाएगा, घर पर हूं तो धूप है, घर से निकला एयरपोर्ट पर पहुंचा, अगर कहीं बादल गरजा या बारिश होने लगी तो मेरी गाड़ी घूम जाती है.

Photo: Instagram @singhpawan999.fp

मैं इवेंट कैंसिल कर देता हूं. मैंने एयरपोर्ट पर बैठकर अपने सामने दिखती हुई फ्लाइट को करीबन 500 बार छोड़ा है. बस इसलिए क्योंकि बाहर मौसम सही नहीं है. या फिर मूड बदल गया.

Photo: Instagram @singhpawan999

एक्टर की ये बातें सुन धनश्री और अरबाज पटेल हैरान हो जाते हैं. शो में पवन सिंह के वनलाइनर्स उनके फैंस के बीच छाए हुए हैं. वो खूब कंटेंट दे रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने शो में आते ही इंफ्लुएंसर आकृति नेगी को भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइन बनाने का ऑफर दिया. दोनों के बीच स्पेशल ट्यूनिंग दिखी.

Photo: Instagram @singhpawan999

पावर स्टार के फैंस उन्हें राइज एंड फॉल जीतते हुए देखना चाहते हैं. अभी वो रूलर के रोल में हैं. देखना होगा बेसमेंट में जाकर वो कैसा गेम खेलते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999