8 OCT 2025
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह की पर्सनल लाइफ विवादों में है. दूसरी पत्नी ज्योति और उनका झगड़ा पब्लिक हो गया है. उनके तलाक का मैटर भी चल रहा है.
Photo: Instagram @singhpawan999
ज्योति संग बिखरे रिश्तों का जिक्र भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने शो राइज एंड फॉल में किया था. वहीं पहली पत्नी नीलम का जिक्र कर वो इमोशनल हुए थे.
Photo: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी स्टार ने नीलम को देवी बताया था. पहली पत्नी को खोने का गम उन्हें आज भी है. मालूम हो, नीलम ने शादी के 3 महीने बाद सुसाइड कर अपनी जान दी थी.
Photo: Instagram @singhpawan999
नीलम एक्टर के बड़े भाई की साली थीं. परिवार के कहने पर पवन ने नीलम से अरेंज मैरिज की थी.
Photo: Screengrab
1 दिसंबर 2014 को उन्होंने धूमधाम से शादी की थी. लेकिन फैंस और भोजपुरी इंडस्ट्री को तब सदमा लगा था जब अगले ही साल नीलम ने सुसाइड किया.
Photo: Instagram @singhpawan999
8 मार्च 2015 को नीलम ने पंखे से लटक कर अपनी जान दी थी. नीलम की मौत से भोजपुरी स्टार टूट गए थे.
Photo: Instagram @singhpawan999
नीलम की बहन और पवन सिंह की भाभी ने सुसाइड की वजह का खुलासा किया था. उनके मुताबिक, शोबिज में पवन सिंह के बिजी होने के कारण नीलम अकेलापन महसूस करती थी.
Photo: Screengrab
पति के वक्त ना देने की वजह से वो परेशान रहने लगी थीं. पवन देर रात घर आते. दिनभर शूट में बिजी रहते थे. इन सबसे नीलम ने परेशान होकर जान दी.
Photo: Screengrab