पवन सिंह की 'जान' बनीं धनश्री, पावर स्टार संग किया डांस, फैन्स बोले- गर्दा उड़ा दिया 

20 Sep 2025

PHOTO: Instagram @singhpawan999

धनश्री वर्मा और पवन सिंह की जोड़ी को राइज फॉल में काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन अफसोस पावर स्टार शो से बाहर हो चुके हैं.

 पवन सिंह-धनश्री का डांस 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह शो छोड़ कर जा चुके हैं, लेकिन जाने से पहले उन्होंने अपनी फेवरेट धनश्री संग जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.

PHOTO: Screengrab 

वीकेंड पावरप्ले पर धनश्री ने पवन सिंह के साथ भोजपुरी सॉन्ग सईंया सेवा करे पर धमाकेदार डांस किया. 

PHOTO: Screengrab 

पावर स्टार और धनश्री की जोड़ी ने अपने डांस से हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. वहीं अशनीर ग्रोवर दोनों को डांस करता देख मुस्कुराते रह गए. 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह ने बाकी कंटेस्टेंट को भी स्टेज पर डांस करने के लिए घसीटा. आकृति नेगी ने भी अपने डांस से भरी महफिल में सबका ध्यान खींचा. 

Video: Instagram @powerstarkiduniya

फैन्स धनश्री और पवन सिंह का डांस देखकर एक्साइटेड हो गए हैं. एक ने कहा कि भइया गर्दा उड़ा दिया. वहीं दूसरे ने लिखा कि नई भाभी मिल गई.

PHOTO: Instagram @dhanashree9

पवन सिंह शो जाते-जाते भी दर्शकों के चेहरे पर हंसी छोड़ गए. इसमें कोई दोराय नहीं है कि फैन्स उन्हें शो पर मिस करने वाले हैं.  

PHOTO: Instagram @singhpawan999