15 SEPT 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के दूसरी पत्नी ज्योति से रिश्ते ठीक नहीं है. ना वे तलाक ले रहे हैं और ना ही साथ रहते हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
हालांकि पवन और उनकी पत्नी ज्योति ने कोर्ट में पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन फिर इसे वापस ले लिया और साथ में चुनाव लड़ा था.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
लेकिन अब फिर दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. पवन पत्नी से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं रखते हैं. ज्योति उन्हें 'आत्मदाह' करने की चेतावनी भी दे चुकी हैं, बावजूद इसके एक्टर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने देसवा न्यूज से बातचीत में बताया था कि पवन की कभी उनके साथ रहने की मंशा थी ही नहीं. वो लॉकडाउन में उनसे मिलने भी अपने मतलब से आए थे.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
बातचीत के दौरान ज्योति लगातार रोते हुए दिखी, वो बोलीं- बहुत लोग बोले कि लॉकडाउन में पवन मुझे ले जाने आए थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
''लॉकडाउन में जब वो आए थे तो मैंने कहा था कि चीजें बिगड़ी हुई हैं, लेकिन जब तक कोई हल नहीं निकलता है तब तक ले चलिए, क्योंकि यहां के लोग बातें बना रहे हैं.''
Photo: Instagram @jyotipsingh999
''तो मेरे लिए यहां रहना आसान नहीं है. जिस दिन आप तलाक की अर्जी फाइल करेंगे उस दिन मुझे पहुंचा दीजिएगा मेरे घर.''
Photo: Instagram @jyotipsingh999
''इन्होंने मुझे कहा कि जब रहना है ही नहीं साथ में, तो जाकर क्या करोगी? तो मैंने कहा कि ठीक है, अब कुछ नहीं कहेंगे, उसके बाद से हमारी बातचीत बंद हो गई.''
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति पवन की दूसरी पत्नी हैं. एक्टर-सिंगर की पहली पत्नी नीलम सिंह ने 8 मार्च 2015 को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.
Photo: Instagram @jyotipsingh999