10 DEC 2025
Photo: Screengrab
कलर्स के शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 के अपकमिंग एपिसोड में पावर स्टार पवन सिंह नजर आएंगे. शो में आकर उन्होंने गर्दा उड़ा दिया है.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह ने शो में आकर सबको अपने सुपरहिट गाने पर डांस करने को मजबूर कर दिया. उन्होंने शो में खूब एंटरटेन किया.
Photo: Screengrab
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें पावर स्टार के साथ शो के सभी कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखे. ईशा मालवीय, कृष्णा अभिषेक समेत बाकियों ने ठुमके लगाए.
Photo: Instagram @colorstv
अली गोनी और अभिषेक कुमार ने जमीन पर बैठकर डांस किया. पवन सिंह ने सबको डांस स्टेप्स सिखाए, फिर ठुमके लगाए.
Photo: Screengrab
पवन सिंह के आने से शो में रौनक आ गई है. भोजपुरी स्टार ने कॉमेडी के साथ कुकिंग का भी तड़का लगाया.
Photo: Screengrab
उन्होंने शो में आकर खाना भी बनाया. कृष्णा अभिषेक संग उनकी जुगलबंदी को लोगों ने काफी पसंद किया है.
Photo: Instagram @colorstv
इससे पहले पवन सिंह ने बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धमाकेदार एंट्री मारी थी. स्टेज पर उन्होंने सलमान खान संग डांस किया था.
Photo: Instagram @singhpawan999