'कोई भी तूफान...', मां को देख इमोशनल हुए पवन सिंह- छुए पैर, कीकू के भी निकले आंसू

21 SEP 2025

Photo: Instagram @pawan_singh913

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह रियलिटी शो राइज एंड फॉल से निकल चुके हैं. अपने कमिटमेंट्स की वजह से पवन सिंह को बीच में शो छोड़ना पड़ा. 

क्यों इमोशनल हुए पवन सिंह?

Credit: Credit name

पवन सिंह को लेने उनकी मां शो के सेट पर आई थीं. शो को अलविदा कहने से पहले पवन सिंह ने अपनी मां के लिए कुछ ऐसा कहा कि हर कोई इमोशनल हो गया. 

Photo: Instagram @pawan_singh913

मां के लिए पवन सिंह बोले- मेरी मां मेरी दुनिया हैं. मुझे लगता है कि ये हैं तो मैं हूं. अगर ये नहीं तो फिर मैं भी नहीं.

Video: Instagram @pawan_singh913

'मैं दुनिया के किसी कोने मैं हूं...और कोई भी तूफान आए, कोई भी धक्का लगे..जब घर से निकलता हूं तो एक बार मां के पैर छूता हूं.'

Photo: Instagram @pawan_singh913

'मेरी मां मेरे सिर पर अपना हाथ रखती हैं तो मुझे लगता है कि कोई भी मुझे पराजित (हारा हुआ) नहीं कर सकता. '

Photo: Instagram @pawan_singh913

मां के बारे में बात करते हुए पावर स्टार पवन सिंह कैमरे पर ही इमोशनल होते दिखे. उन्हें देखकर बाकी सभी सितारों की आंखें भी नम हो गईं. 

Photo: Instagram @pawan_singh913

कीकू शारदा भी रो पड़े. अरबाज पटेल की आंखों में भी आंसू आ गए. आरुष भोला की आंखें भी नम दिखीं. 

Photo: Instagram @pawan_singh913

पवन सिंह के बीच शो से जाने पर उनके तमाम फैंस भी निराश हो गए हैं. पावर स्टार के जाने से शो की टीआरपी पर भी असर पड़ सकता है. 

Photo: Instagram @pawan_singh913