TV शो में सरेआम खैनी खाते दिखे पवन सिंह, कैमरा देख भी नहीं रुके, Video

25 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह राइज एंड फॉल से जा चुके हैं, लेकिन शो से अब तक उनकी क्लिप वायरल हो रही हैं.

 पवन सिंह ने खाई खैनी 

PHOTO: Screengrab 

एक वायरल वीडियो में पवन सिंह को खैनी बनाकर खाते देखा गया. धनश्री वर्मा, कीकू शारदा और अरबाज पटेल सोफे पर बैठ कर बात कर रहे होते हैं. 

PHOTO: Screengrab 

वहीं पवन सिंह सबकी बात सुनते-सुनते खैनी बनाने लगते हैं. उन्होंने कैमरे की परवाह किए बिना खैनी बनाकर खा ली. 

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह को खैनी खाते देख उनके चाहने वालों ने देसी अंदाज के लिए उनकी तारीफ की. 

PHOTO: Screengrab 

एक फैन ने लिखा- बिहार की पहचान. अन्य ने लिखा कि बिहार का किंग. दूसरे ने कहा कि भइया गजब हो.

PHOTO: Screengrab 

कई फैन्स ने कहा कि पावर स्टार ऑन फायर. एक अन्य फैन ने लिखा कि बिहार का शेर पवन सिंह. 

Video: Instagram @bhojpuriyamusicc

वहीं एक यूजर ने लिखा कि हरियाणा के लोग हुक्क पीएं, तो कुछ नहीं. पवन सिंह खैनी खाएं, तो खराब. हमें बिहारी होने पर गर्व है. 

PHOTO: Screengrab