20 Jan 2026
PHOTO: Instagram @singhpawan999
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. खेसारी लाल यादव संग उनकी खट्टी-मीठी नोक-झोंक जगजाहिर है.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
दोनों कभी एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं. कभी यराना दिखाते हैं. बिहार इलेक्शन के दौरान खेसारी लाल ने पवन सिंह की मैरिड लाइफ पर कई टिप्पणी की थी.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
मुश्किल वक्त में खेसारी लाल का निजी जिंदगी पर बयानबाजी करना पवन सिंह को पसंद नहीं आया. इसलिए पावर स्टार ने खेसारी को लेकर बड़ा फैसला किया है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में पवन सिंह ने खेसारी को लेकर कहा, उन्हें जो भी कहना था, मुझे फोन पर कहते. अगर आप मेरे शुभचिंतक हो, तो आपके पास मेरा नंबर है.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
आगे उन्होंने कहा कि या तो तुम आ जाते मेरे पास. या तो कहते कि भईया आपसे मिलना चाहता हूं. मुझे कुछ फैमिली मैटर पर बात करनी है.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
ये क्या तरीका है कि माइक पर बोल रहे थे. ये सही है क्या. मैं अभी कह रहा हूं कि छोटा भाई. दुआ है कि वो खूब आगे बढ़ें, मस्त रहें.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav
पर मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि आप लोग ऐसा समय ना आने दें कि मैं दोबार उनसे मिलूं. पवन सिंह ने साफ कर दिया कि वो खेसारी से दोबारा नहीं मिलना चाहेंगे.
PHOTO: Instagram @khesari_yadav