पवन सिंह से लेंगी तलाक, ज्योति ने एलिमनी में मांगे 30 करोड़? वकील बोला- बेइज्जती....

14 OCT 2025

Photo: Screengrab

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. 2018 में उनकी शादी हुई थी.

पवन-ज्योति का झगड़ा

Photo: Instagram @jyotipsingh999

उनका झगड़ा पब्लिक हो चुका है. बीते दिनों पवन और ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

पवन सिंह के वकील का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ज्योति ने एलिमनी में 30 करोड़ मांगे हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

वकील ने कहा- ज्योति ने मेंटेनेंस में पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये मांगे हैं. फिलहाल अदालत का आदेश नहीं आया है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

जब तक कोर्ट से कुछ कहा नहीं जाएगा, कुछ नहीं होगा इनके कहने से. इन लोगों को घर में आराम से बैठकर बात कर लेनी चाहिए.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

मीडिया में इतना प्रचार करना सही नहीं. इतनी सारी बेइज्जती के साथ कौन उन्हें साथ रखेगा. वकील ने बताया कि पवन सिंह को तलाक चाहिए तभी कोर्ट में पेपर फाइल किए.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

उनके मुताबिक, ज्योति के एलिमनी में कितनी भी रकम मांगने से कुछ नहीं होगा. कोर्ट पवन सिंह की आमदनी को ध्यान में रखकर फैसला लेगी. कितना देना है, कितना नहीं... इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ अदालत करेगी.

Photo: Instagram @jyotipsingh999