इज्जत के साथ पवन सिंह को गाली देंगी धनश्री? पावर स्टार बोले- संस्कारी बहुत हो...

15 Sept 2025

Photo: Screengrab

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने धमाल मचाया हुआ है. उनकी शो में सबसे अच्छी पट रही है.

पवन सिंह से नाराज धनश्री?

Photo: Instagram @singhpawan999

शो का एक क्लिप वायरल हो रहा है इसमें पवन सिंह घरवालों के साथ बैठे हैं. नयनदीप, आदित्य नारायण, धनश्री संग वो चिटचैट कर रहे हैं.

Photo: Screengrab

बातचीत के दौरान धनश्री ने पवन सिंह से कहा उन्हें झगड़ा करना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने रात को बोला अब मैं पवन जी से ही झगड़ा करूंगी पूरा हफ्ता.

Photo: Instagram @dhanashree9

एक्टर ने जवाब में कहा- फिर हाथापाई नहीं करनी है ना? धनश्री ने इससे इनकार किया. पवन सिंह ने पूछा- बात करेंगे या गालीगलौच?

Photo: Instagram @singhpawan999

एक्ट्रेस ने कहा- गालीगलौच मैं नहीं कर सकती. फिर पवन ने कहा- बातों में क्या मजा आएगा? धनश्री ने इशारों में कहा कि वो हाथों से इशारे कर लड़ाई करेंगे.

Photo: Screengrab

ये सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. पवन सिंह ने कहा- लड़ाई करनी है तो हमारे नाम के आगे जी क्यों लगाना है? पहले पवन पर आइए.

Photo: Screengrab

इसका धनश्री ने जो जवाब दिया उसने पावर स्टार का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने कहा- इज्जत तो इज्जत होती है. झगड़ा तो मां बाप से भी होता है.

Photo: Instagram @dhanashree9

ये सुनकर पवन सिंह ने कहा- वाह, लड़की के अंदर क्या गुण हैं. संस्कार तो है इसमें, हिंदुस्तानी है ये. ये सुनकर धनश्री ने कहा- आप ऐसे तारीफ करेंगे तो हमारा झगड़ा कभी नहीं होगा.

Photo: Instagram @singhpawan999

शो में पवन सिंह ने कहा कि उनकी एक एक्स गर्लफ्रेंड से धनश्री की आवाज 75 फीसदी मिलती है. फैंस का अनुमान है एक्टर अक्षरा सिंह की बात कर रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999