पवन सिंह ने भोजपुरी गाने पर मटकाई कमर, स्वैग से उड़ाया गर्दा, फैंस बोले- TRP किंग...

29 OCT 2025

Photo: Screengrab

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह 'राइज एंड फॉल' शो के बाद बीते दिनों सिंगिंग रियलिटी शो I-Popstar में नजर आए. 

पवन सिंह का धांसू डांस

Photo: Screengrab

शो में पवन सिंह ने अपनी धांसू एनर्जी और खास अंदाज से चार चांद लगाए. उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे भी किए. 

Photo: Screengrab

पवन सिंह शो में कंटेस्टेंट्स और जजेस संग नाचते-गाते भी दिखाई दिए. पवन सिंह का शो से अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. 

Video: Instagram @mxplayer

वीडियो में देख सकते हैं कि कंटेस्टेंट भोजपुरी गाना गा रहा है. भोजपुरी गाना सुन पवन सिंह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने धमाकेदार डांस से गर्दा उड़ा दिया.

Photo: Screengrab

पवन सिंह के साथ फेमस सिंगर किंग भी जमकर नाचते दिखे. पवन सिंह और किंग ने खुलकर इस मोमेंट को एन्जॉय किया. 

Photo: Screengrab

पवन सिंह को फुल जोश में थिरकता देख उनके फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस पवन सिंह को रियल टीआरपी किंग बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि पावर स्टार जैसा कोई नहीं है. 

Photo: Screengrab

पवन सिंह की बात करें तो इन दिनों वो अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग विवादों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है. 

Photo: Screengrab