17 SEPT 2025
Photo: Screengrab
पवन सिंह क्यों भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार हैं, उन्होंने रियलिटी शो राइज एंड फॉल में आकर ये साबित कर दिया है.
Photo: Instagram @singhpawan999
रियलिटी शो में वो शाइन कर रहे हैं. फैंस का कहना है भोजपुरी स्टार सब पर भारी पड़ गए हैं. वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
बीते दिनों शो में रूलर्स के लिए पूल पार्टी रखी गई थी. यहां पवन सिंह ने गर्दा मचा दिया था. उन्होंने जमकर डांस किया और दूसरों को कराया.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह ने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए, कमर लचकाई. एक्टर के डांस मूव्स संग अपने हुक स्टेप मैच करते हुए धनश्री ने ठुमके लगाए.
Photo: Instagram @pawansinghofficialll
पूल में कंटेस्टेंट्स ने छलांग लगाई. पवन सिंह के डांसिंग क्लिप सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कई वीडियो में धनश्री-पवन साथ में डांस करते दिखते हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री और उनकी केमिस्ट्री शो में काफी पसंद की जा रही है. पावर स्टार को अक्सर धनश्री संग फ्लर्ट करते देखा जाता है.
Photo: Instagram @pawansinghofficialll
धनश्री भी पवन सिंह की बातों का बुरा नहीं मानती हैं. हालिया एपिसोड में एक्टर ने शो के मेकर्स से धनश्री को साड़ी देने की अपील की है.
Photo: Instagram @dhanashree9
वो धनश्री को साड़ी-बिंदी लगाए इंडियन लुक में देखना चाहते हैं. पवन सिंह को धनश्री संस्कारी लगती हैं. दोनों की बॉन्डिंग हिट है.
Photo: Instagram @singhpawan999