17 साल छोटी ईशा संग झूमे पवन सिंह, कुकिंग शो में लगाए ठुमके, देखकर मुस्कुराए एल्विश

3 DEC 2025

Photo: Instagram @rajeevsingh.999

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह टीआरपी किंग बन गए हैं. रियलिटी शो राइज एंड फॉल ने उनके स्टारडम का जलवा दिखाया है.

पवन सिंह ने मचाया गर्दा

Photo: Instagram @singhpawan999

पहले वो भोजपुरी इंडस्ट्री में ही गर्दा उड़ाते थे. लेकिन अब हिंदी शोज और ऑडियंस के बीच भी उनका फैंडम बढ़ने लगा है.

Photo: Instagram @singhpawan999

तभी तो पवन सिंह को आए दिन रियलिटी शो में बतौर गेस्ट इंवाइट किया जाने लगा है. पावर स्टार की अपीयरेंस से शो की टीआरपी में चार चांद लग रहे हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह को फैंस बहुत जल्द कुकिंग कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ सीजन 3 में देखेंगे. उनकी शो से पहली झलक सामने आई है.

Photo: Instagram @singhpawan999

इंटरनेट पर कुकिंग शो के सेट की फोटो सामने आई है. इसमें पवन सिंह ईशा मालवीय संग डांस करते हुए दिख रहे हैं.

Photo: Instagram @rajeevsingh.999

ईशा ठुमके लगा रही हैं. पवन सिंह उनके बगल में खड़े होकर डांस कर रहे हैं. पावर स्टार का दमखम देखकर पीछे खड़े एल्विश यादव मुस्कुरा रहे हैं.

Photo: Instagram @rajeevsingh.999

ये फोटो देखकर फैंस का दिन बन गया है और उनका शो को लेकर इंतजार भी. फैंस कमेंट में लिख रहे हैं कि ये एपिसोड कब ऑनएयर होगा.

Photo: Instagram @rajeevsingh.999

लाफ्टर शेफ 3 का ये एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. पवन सिंह के गेस्ट बनने से शो की टीआरपी को यकीनन बूस्ट मिलेगा.

Photo: Instagram @singhpawan999