सिंगर संग लॉलीपॉप गाने पर नाचे पवन सिंह, पूरी की मुराद, बना दी जिंदगी 

25 OCT 2025

PHOTO: Screengrab 

राइज एंड फॉल के बाद भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह Mxplayer के नए शो सिंगिंग शो Ipopstar में बतौर जज नजर आ रहे हैं.

आस्था गिल संग नाचे पवन सिंह 

PHOTO: Screengrab 

शो के जज बनकर वो एक बार फिर इंटरनेट पर छा गए हैं. शो से उनके क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab 

नए वायरल वीडियो में आस्था गिल, पवन सिंह से कहती हैं कि सर मेरा एक पर्सनल फेवरेट गाना है आपका. लॉलीपॉप लागेलू.

PHOTO: Screengrab 

आगे वो कहती हैं कि अगर हमने ये गाना आपके साथ कर लिया, तो हमारा तो जिंदगी बन जाएगा.

PHOTO: Screengrab 

बस फिर क्या था. पवन सिंह दरियादिल इंसान हैं. वो अपनी सीट से उठे और स्टेज पर लॉलीपॉप लागेलू गाने चले गए.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह के गाने पर आस्था कमर मटकाती दिखीं. पवन सिंह ने गाना गाने के साथ डांस भी किया और वहां मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

Video: Social Media

पावर स्टार ने जिस सिंगर की मुराद पूरी की और लॉलीपॉप गाना गाया. वो देखकर उनके चाहने वाले खुशी से गदगद दिख रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab