धनश्री को बांहों में लेकर नाचे पवन सिंह, स्वैग के साथ किया कमबैक, दिखाया पावर

16 Oct 2025

PHOTO: Screengrab

17 अक्टूबर को राइज एंड फॉल का ग्रैंड फिनाले है. ग्रैंड फिनाले पर इंडस्ट्री के कई सितारे एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते नजर आएंगे.

पवन सिंह का कमबैक 

PHOTO: Screengrab

खास मौके पर शो में पवन सिंह का भी कमबैक हुआ. पवन सिंह ने स्वैग के साथ फिनाले पर एंट्री ली.

PHOTO: Screengrab

यही नहीं फिनाले पर पावर स्टार ने अपनी फेवरेट धनश्री वर्मा और आकृति नेगी के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी.

PHOTO: Screengrab

व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा, माथे पर तिलक लगाए पवन सिंह ने धनश्री और आकृति को बांहों में लेकर डांस किया.

PHOTO: Screengrab

धनश्री और आकृति भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर पवन सिंह के साथ झूमती दिखीं. तीनों को साथ डांस करता देख फैन्स का दिल खुशी से झूम उठा है.

PHOTO: Screengrab

पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से बीच में शो छोड़ा था, लेकिन उन्होंने जिस तरह फिनाले पर कमबैक किया, उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. 

Video: Instagram @rvcjinsta

अंत में सभी फाइनलिस्ट ने पवन सिंह, धनश्री और आकति को जॉइन किया. इसमें कोई शक नहीं है कि पवन सिंह के आने से शो के फिनाले की रौनक दोगुनी हो गई.  

PHOTO: Screengrab