7 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. राइज एंड फॉल के बाद वो टीआरपी किंग बन गए हैं. हर शो में उनकी डिमांड की जा रही है.
PHOTO: Screengrab
अब पवन सिंह को कलर्स के शो लाफ्टर शेफ में बतौर गेस्ट बुलाया गया है. शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें पवन सिंह गर्दा उड़ाते दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह रिक्शे में बैठकर शो में एंट्री लेते हैं. शो की होस्ट भारती सिंह पावर स्टार का वेलकम करती हैं.
PHOTO: Screengrab
इसके बाद पवन सिंह शो के कंटेस्टेंट्स ईशा मालवीय, कृष्णा अभिषेक, विवियन डीसेना, समर्थ जुरेल और भारती सिंह के साथ काटी रात मैंने खेतों में गाने पर डांस करते हैं.
PHOTO: Screengrab
लाफ्टर शेफ के बाद पवन सिंह, सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले भी होस्ट करेंगे. शो का प्रोमो देखने के बाद फैन्स अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए बेताब हैं.
PHOTO: Screengrab
प्रोमो में दिखाया गया कि कपिल शर्मा भी 11 साल बाद कलर्स चैनल पर लौट आए हैं. लाफ्टर शेफ के सेट पर कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक को मस्ती करते देखा गया.
PHOTO: Screengrab
शो में कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' को प्रमोट करने पहुंचे. मतलब रविवार का दिन फैन्स के लिए एक्साइटिंग और धमाकेदार होने वाला है.
Video: Social Media