पवन सिंह ने लचकाई कमर, मगर पावर स्टार के 'चार बालों' पर लट्टू एक्ट्रेस

17 Sep 2025

PHOTO: Instagram @akritinegi_official

राइज एंड फॉल में एक्ट्रेस आकृति नेगी और पवन सिंह की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.

पवन सिंह पर फिदा आकृति 

PHOTO: Instagram @akritinegi_official

शो में दोनों को कई बार साथ में परफॉर्म करने का मौका मिला. भोजपुरी स्टार उन्हें फिल्मों में रोल देने का वादा भी कर चुके हैं.

PHOTO: Screengrab 

हाल ही में पेंट हाउस में रहने वाले रूलर्स के लिए पार्टी रखी गई. पार्टी में पवन सिंह का गाना बजते ही सभी रूलर्स डांस करने लगे.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह भी अपनी कमर मटकाए बिना रह पाए. उन्होंने धनश्री संग जमकर डांस किया.

PHOTO: Instagram @akritinegi_official

पूल पार्टी में पवन सिंह को डांस करता देख आकृति फिदा हो जाती हैं. वो कहती हैं कि पवन जी के जो चार बाल उड़ते हैं वो अच्छे लगते हैं.

PHOTO: Instagram @akritinegi_official

इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस पवन सिंह के लिए अपनी फीलिंग्स बयां कर चुकी हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो भोजपुरी एक्टर को पसंद करती हैं.

PHOTO: Instagram @singhpawan999

हालांकि, शो में पवन सिंह, धनश्री से फ्लर्ट करते देखे जाते हैं. देखना होगा कि इन तीनों का रिश्ता किस मोड़ पर आकर खत्म होता है. 

Video: Instagram @sarkaar_raj_999