'गरीब हूं, मेरे पास पैसा नहीं है' कहकर रो पड़े पवन सिंह, भर आया गला 

25 Oct 2025

PHOTO: Screengrab 

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के सितारे बुलंदियों पर हैं. वो जहां भी जाते हैं, उनकी चर्चा होने लगती है. पवन सिंह अपनी आवाज और देसी अंदाज से फैन्स को इंप्रेस कर लेते हैं.

 रो पड़े पवन सिंह 

PHOTO: Screengrab 

राइज एंड फॉल के बाद पवन सिंह सिंगिंग रियलिटी शो IPopstar में बतौर जज नजर आ रहे हैं.

PHOTO: Screengrab 

सिंगिंग शो में कंटेस्टेंट का टैलेंट जज करते वक्त पवन सिंह इमोशनल हो गए. ये पहला मौका है, जब उनकी आंखों से आंसू छलकते दिखे.

PHOTO: Screengrab 

वो IPopstar की यंग कंटेस्टेंट से कहते हैं कि जैसे तुमको लग रहा है कि आज दादा जी होते, तो उन्हें देखकर कितना अच्छा लगता.

PHOTO: Screengrab 

आगे उन्होंने कहा कि मुझे भी मेरे घर की बात याद आ गई. मैं बहुत गरीब परिवार से था. आज भी गरीब हूं. मेरे पास बहुत पैसा नहीं है.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह कहते हैं कि लेकिन मेरे पास दुआ की संपत्ति है. इसलिए जिंदा हूं. मेरे घर में ये भी बातें होती हैं कि आज जनता ने जहां पहुंचाया. मेरे बाबा देखते तो अच्छा लगता है. 

PHOTO: Screengrab 

इतना कहते हुए पवन सिंह का गला भर आता है और वो रो पड़ते हैं. पवन सिंह की आंखों में आंसू देखकर उनके चाहने वाले भी इमोशनल हो गए हैं. 

Video: Instagram @singhpawan999