16 SEPT 2025
Photo: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj
भोजपुरी स्टार पवन सिंह से छेड़छाड़ विवाद के बाद चर्चा में आईं हरियाणवी एक्ट्रेस अंजली राघव को राहत मिलती नहीं दिख रही है. वो लगातार ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline
वो अपने मन की शांति के लिए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के पास जा पहुंचीं. जहां उन्होंने बाबा से सवाल किया कि वो हरियाणवी एक्ट्रेस हैं, उसी से उन्हें पहचान मिली है.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline
लेकिन कुछ लोग हैं वो काफी जल जाते हैं. वह मीम्स मार्केटिंग करवाते हैं, अलग-अलग कुछ लिखकर डाल देते हैं. वो उनके बारे कुछ भी बनाकर शेयर कर देते हैं.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline
तो मेरा सवाल ये है कि क्या उन लोगों को जवाब देना चाहिए ? या फिर ऐसी हो रही चीजों को पूरी तरह से अनदेखा कर देना चाहिए.
Photo: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj
अंजली के इस सवाल को सुन अनिरुद्धाचार्य महाराज कहते हैं कि एक कहावत याद कर लो- हाथी चले बाजार कुत्ते लगे हजार.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline
हाथी जब अपनी मस्ती से चलता है ना तो कुत्ते भौं-भौं करते ही हैं. तो कुत्तों को जवाब क्यों देना. वो भौं-भौं करेंगे ही. आपको अपनी मस्ती से चलने की जरूत है.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline
अनिरुद्धाचार्य आगे कहते हैं कि कभी भी लड़ाई में मत उलझो, कौन मीम्स बना रहा है, कुछ भी कर रहा है, लेकिन देख तो आपको ही रहा है.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline
महाराज के जवाब से अंजलि को भी राहत मिलती है, वो कहती हैं- हां, बस यही सुकून है इसलिए चुप रह जाती हूं.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline
अनिरुद्धाचार्य आगे कहते हैं कि आप ये बताओ कि लोगों ने किसे छोड़ा, क्या माता सीता को लोगों ने बोलने से छोड़ा. लोग खाए बिना रह सकते हैं पर बोले बिना नहीं रह सकते.
Photo: Instagram @anjaliraghavonline