'सबको हक है' ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर पहली बार बोले पवन सिंह

1 NOV 2025

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन वो इलेक्शन में NDA के प्रचारक बनकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.

ज्योति सिंह पर बोले पवन सिंह 

PHOTO: Screengrab 

इधर काराकाट से उनकी वाइफ ज्योति सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. पावर स्टार ने पहली बार पत्नी के चुनाव लड़ने पर रिएक्ट किया है.

PHOTO: Screengrab 

एक एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने ज्योति सिंह के इलेक्शन लड़ने पर कहा कि लोकतंत्र है. आजादी है. सब स्वतंत्र हैं चुनाव लड़ने के लिए. कोई भी चुनाव लड़ सकता है. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता NDA के साथ है. अच्छे विचार के साथ है. जनता ने पवन को बनाया है, तो पवन भी उनके बीच जाकर अपनी बात को रखेगा.

PHOTO: Screengrab 

मैं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहूंगा कि बिहार में NDA की सरकार बन रही है.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह ने ज्योति सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इंसान को इतना होना चाहिए कि किसी में खटपट होता है और उसमें फिर से प्रेम होता है, तो नजर से नजर मिलाकर बात कर सकें. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

आगे उन्होंने कहा कि मेरे शरीर में जब तक सांस है, मैं मां कहा टाल नहीं सकता हूं. आगे उन्होंने खेसारी लाल यादव को भी चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं.

PHOTO: Screengrab