4 Nov 2025
PHOTO: Screengrab
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सेलेब्स की जुबानी जंग जारी है. इलेक्शन में पवन सिंह की पत्नी ज्योति काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह, ज्योति सिंह को सपोर्ट कर रही हैं. अक्षरा का कहना है कि जो भी महिला संघर्ष कर रही है. वो उसके साथ हैं.
PHOTO: Instagram @singhakshara
ऐसे में पवन सिंह से पूछा गया कि आपकी पुरानी करीबी रहीं अक्षरा, ज्योति को सपोर्ट कर रही हैं. इस पर क्या कहेंगे?
PHOTO: Screengrab
TV9 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि वो उन्हें सपोर्ट कर रही हैं. कोई किसी को सपोर्ट करे या कोई किसी का साथ दे. ये अच्छी बात है.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह ने आगे कि इससे ज्यादा हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते. उनसे पूछा गया कि इससे आपको फर्क नहीं पड़ता, बुरा नहीं लगता?
PHOTO: Screengrab
सवाल का जवाब देते हुए पावर स्टार ने कहा कि कोई किसी को दुआ दे रहा है. कोई कह रहा है कि हम आपके साथ हैं, तो ये अच्छी बात है.
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह ने कहा कि उन्हें ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्हें इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि अक्षरा सिंह उनकी पत्नी को सपोर्ट कर रही हैं.
Video: Social Media