15 Dec 2025
Photo: Screengrab
कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं. मगर प्रेग्नेंसी में भी भारती लगातार काम कर रही हैं.
Photo: instagram @bharti.laughterqueen
हाल ही में कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे, जिनके साथ सभी ने ढेर सारी मस्ती की. पूरे एपिसोड में पावर स्टार का ही जलवा दिखा.
Photo: Screengrab
भारती सिंह ने इस पूरे एपिसोड का व्लॉग भी बनाया. उन्होंने पवन सिंह के साथ ढेर सारी बातचीत की जो व्लॉग में देखा गया. इसी बीच दोनों में कुछ दिल छू लेने वाले मोमेंट्स भी हुए.
Photo: Screengrab
भारती ने पवन सिंह से उनके शो 'राइज एंड फॉल' पर बात की. उन्होंने कहा कि पावर स्टार जैसे असल जिंदगी में हैं, वैसे ही वो कैमरा के सामने भी हैं. उनके अंदर का भोलापन देखकर कॉमेडियन को बहुत मजा आया.
Photo: Screengrab
भारती की बातें सुनकर पवन सिंह का भी दिल भर आया. उन्होंने कॉमेडियन की भी तारीफ की, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी को हंसाती रहती हैं. दोनों इस दौरान एक दूसरे को भाई और बहन कहकर पुकार रहे थे.
Photo: Screengrab
पवन सिंह ने भारती से कहा कि उन्हें भारती को देखकर काफी कुछ सीखने के लिए मिलता है. भारती इन बातों को सुनकर पवन सिंह से कहती हैं कि वो कॉमेडियन के होने वाले बच्चे को मामा समझकर आशीर्वाद दें.
Photo: Screengrab
पवन सिंह ने कहा, 'मेरा भांजा खूब स्वस्थ रहे, जब वो जीवन में आए, तो भगवान उसे सारी खुशियां दे.' पावर स्टार की बात सुनकर भारती चौंक गईं. उन्हें लगा अब उनके बेटा ही होगा.
Photo: Screengrab
मालूम हो कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लंबे वक्त से बेटी की चाह में हैं. उन्हें अपने घर में एक बेटी ही चाहिए, जिसके लिए भारती भी खूब भगवान से प्रार्थना कर रही हैं.
Photo: Screengrab