लग्जूरियस पेंटहाउस में पवन सिंह के ठाठ, झाड़ू लगाने से डरे, बोले- नहीं कर पाऊंगा

8  SEPT 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

बिग बॉस के बाद एक और नए रियलिटी शो ने दस्तक दी है. एमएक्स प्लेयर पर अशनीर ग्रोवर शो लाए हैं- राइज एंड फॉल.

रियलिटी शो में पवन सिंह

Photo: Instagram @singhpawan999

यहां कुल 15 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है. इनमें भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह भी शामिल हैं. ये उनका पहला रियलिटी शो है.

Photo: Instagram @singhpawan999

जैसा कि शो का कॉन्सेप्ट है खिलाड़ियों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा. कुछ खिलाड़ी पेंटहाउस में लग्जरी के साथ रहेंगे, तो बाकी बेसमेंट में सुविधाओं से वंचित रहेंगे.

Photo: Instagram @mxplayer

लग्जूरियस लाइफ जीने वाले पवन सिंह रूलर बने हैं. वो पेंटहाउस में आराम से जी रहे हैं. उनकी शो में आकृति नेगी संग चिटचैट वायरल हो रही है.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह से आकृति ने पूछा- आपको यहां पेंटहाउस में घुटन हो रही है, क्या होगा जब आपको नीचे बेसमेंट में भेजा जाएगा? वहां कैसे रहेंगे?

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने कहा कि वो अगर बेसमेंट में गए तो सबको हाथ जोड़कर हालचाल पूछेंगे. आकृति ने समझाया कि उन्हें क्विट नहीं करना है. गेम में बने रहना है.

Photo: Soclal Media

पवन ने कहा- अच्छा तो हम झाड़ू लगाएं? इतना बोलकर एक्टर ने रोने वाला चेहरा बनाया. पवन सिंह ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर पाएंगे.

Photo: Instagram @singhpawan999

उन्होंने कभी खुद से अपना कपड़ा तक नहीं उठाया है. एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वो आकृति को भोजपुरी इंडस्ट्री में मौका देने की बात करते दिखे.

Photo: Instagram @akritinegi_official

भोजपुरी स्टार को रियलिटी शो में देखते हुए फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं. आगे देखना होगा शो में पावर स्टार कितना गर्दा उड़ाते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999