21 Oct 2025
PHOTO: Screengrab
पवन सिंह ने राइज एंड फॉल में आकर शो की टीआरपी बढ़ा दी थी. शो में उनकी लोकप्रियता देखने के बाद उन्हें TRP किंग का टैग दे दिया गया.
PHOTO: Screengrab
राइज एंड फॉल के बाद पवन सिंह MX Player के नए सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बन गए हैं. सिंगिंग शो का नाम IPOP Star है.
PHOTO: Screengrab
IPOP Star 24 अक्टूबर से MX Player पर स्ट्रीम होगा. नए शो के जरिए पावर स्टार ने अपने दुश्मनों का दो टूक जवाब दिया है.
PHOTO: Screengrab
शो के प्रोमो में वो गाते हुए कहते हैं कि जलता है मुझे देखकर कोई जलता है, तो जलता रहे. मैं अपने मन का मालिक हूं. मुझे घंटा फर्क ना पड़ता है.
PHOTO: Screengrab
PHOTO: Screengrab
सिंगिंग रियलिटी शो में पवन सिंह कई कंटेस्टेंट की गायिकी से इंप्रेस नजर आए. उन्होंने सुपर जज की कुर्सी पर बैठते ही कंटस्टेंट के टैलेंट को प्रणाम किया.
Video: Instagram @powerstarfanclub09
रियलिटी शो में पवन सिंह एक बार फिर अपना भौकाल दिखाते दिखे. कंटेस्टेंट भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए.
PHOTO: Screengrab
एक कंटेस्टें ने उन्हें देखते ही कहा कि सारा बॉलीवुड एक तरफ और पवन सिंह एक तरफ. फैन्स के दिलों में अपने प्रति मोहब्बत देखकर पवन सिंह खुशी से गदगद दिखे.
Video: Instagram @Mxplayer