बड़े पापा बन गए पवन सिंह, बच्चे को दिया आशीर्वाद, यूजर्स बोले- ज्योति सिंह हैं कहां?

23 May 2024

PHOTO: Instagram @singhpawan999

एक ओर बिहार की सियासत की गर्माती जा रही है. भोजपुरी स्टार्स चुनावी मैदान में जंग जीतने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.

पवन सिंह की गोद में बच्चा 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

वहीं दूसरी पावर स्टार पवन सिंह बड़े पापा बन गए हैं. भोजपुरी एक्टर समर सिंह के घर बेटे का जन्म हुआ है. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पावर स्टार, समर के बेटे से मिलने उनके घर पहुंचें. उन्होंने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिया आशीर्वाद दिया. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

इंस्टाग्राम पर समर सिंह ने नन्हे मेहमान और पावर स्टार की फोटोज शेयर की हैं. वो लिखते हैं कि वायु बाबु ने किया अपने बड़े पापा आदरणीय श्री पवन सिंह जी का वाराणसी स्थित आवास पर स्वागत. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने तस्वीर में कमेंट करते हुए लिखा कि भाई हमार भगवान आपको दुनिया की हर खुशी दें. 

Video: Instagram @singhpawan999

पावर स्टार की गोद में बच्चा देखकर उनके फैन्स का दिल खुशी से झूम उठा है. फैन्स का कहना है कि पवन सिंह को बड़े पापा की उपाधि मिलना बताता है कि वो दूसरों से कितना प्यार करते हैं. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

कई लोग पोस्ट में हार्ट इमोजी बनाकर उनपर प्यार लुटा रहे हैं. इधर ज्योति सिंह बिहार इलेक्शन में वोट जीतने में जुटी हैं. उधर पवन सिंह लोगों का प्यार जीत रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab