सरेआम एक्ट्रेस से की छेड़छाड़, पवन सिंह पर गिरी गाज, मांगी माफी, बोले- मेरा इरादा...

31 AUG 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह हाल ही में विवाद का शिकार हो गए जब उन्होंने स्टेज पर सरेआम हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाया. 

पवन पर गिरी गाज

Photo: Screengrab

पवन सिंह की इस हरकत पर कड़ी आलोचना हुई. उनका वीडियो खूब वायरल हुआ, एक्टर-सिंगर को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी. 

Photo: Instagram @singhpawan999

अंजलि के कैरेक्टर पर भी सवाल उठे तो उन्होंने एक वीडियो जारी कर पवन को बातें सुनाई और कहा कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

ये बात पवन सिंह तक भी पहुंची. पवन अपने इंस्टा पर माफीनामा शेयर करते हुए कहा कि वो एक्ट्रेस का लाइव नहीं सुन पाए. साथ ही बताया कि उनका इरादा गलत नहीं था.  

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन ने लिखा- अंजलि, आपका जो लाइव मैं व्यस्त शेड्यूल के कारण देख नहीं पाया, लेकिन आपने जो कहा मुझे उसकी जानकारी हुई. मुझे बुरा लगा. 

Photo: Instagram @singhpawan999

मेरी भावना आपके लिए बिल्कुल भी गलत नहीं थी. क्योंकि हम लोग कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं. 

Photo: Instagram @singhpawan999

इस इंसीडेंट के बाद पवन पर पत्नी ज्योति ने भी खुद से बेवजह दूर करने की बात कहते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी थी. 

Photo: Instagram @singhpawan999

इन सभी कॉन्ट्रोवर्सीज पर पवन ने सीधे शब्दों में तो कुछ नहीं कहा था लेकिन कहावत-  'जिस तन लागे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराई, शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स बयां की थी. 

Photo: Instagram @singhpawan999

इसका मतलब है कि जिस भी व्यक्ति पर दुख बीतती है, वही उस दर्द को गहराई से समझ सकता है. दूसरा कोई व्यक्ति उसके दर्द को नहीं समझ सकता और उसे केवल दिखावा लगता है.

Photo: Instagram @singhpawan999