21 JAN 2026
Photo: Instagram @singhpawan999
पावर स्टार पवन सिंह का हर ओर जलवा है. वो जिस भी इवेंट में जाते हैं, वहां गर्दा उड़ा देते हैं.
Photo: Instagram @singhpawan999
मंगलवार को वो अपने दोस्त गुंजन सिंह की पार्टी में शामिल हुए थे. उनकी मां और हीरोइन महिमा सिंह भी पार्टी का हिस्सा बनीं.
Photo: Instagram @rajeevsingh.999
पवन सिंह ने दोस्त की बर्थडे पार्टी में अपने हिट सॉन्ग राजाजी पर ठुमके लगाए. दोनों की धमाकेदार केमिस्ट्री ने सबका दिल जीता.
Photo: Instagram @rajeevsingh.999
पवन सिंह पार्टी में फुलऑन मस्ती-मजाक के मूड में थे. उन्होंने डांस ही नहीं किया, बल्कि गाना भी गाया.
Photo: Instagram @rajeevsingh.999
लेकिन पार्टी में तब हंगामा हुआ, जब अचानक से उन्हें गुस्सा आ गया. किसी शख्स के कमेंट पर पावर स्टार भड़क गए थे.
Photo: Instagram @singhpawan999
पवन सिंह ने गुस्से में कहा- बहुत सालों के बाद आज मेरा मन हुआ है, मिजाज हुआ है कि ना मैं कुछ सुनूंगा....
Photo: Instagram @rajeevsingh.999
इतना बोलकर वो शख्स की तरफ गुस्से में आगे बढ़े. तब उनकी टीम और सिक्योरिटी ने उन्हें रोका और शांत कराया.
Photo: Instagram @rajeevsingh.999
पवन सिंह अपनी कूल पर्सनैलिटी के लिए फेमस हैं. कम ही उन्हें पब्लिक के बीच इतने गुस्से में देखा जाता है.
Photo: Instagram @singhpawan999