अहाना के तीखे सवाल सुन चढ़ा पवन सिंह का पारा, मेकर्स पर भड़के, छोड़ देंगे शो?

19 SEPT 2025

Photo: Screengrab

टीवी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को अभी तक हंसते, मस्ती करते ही यूजर्स ने देखा है. लेकिन अब शो में उनका गुस्सा फूटा है.

अहाना-पवन की लड़ाई

Photo: Screengrab

वीकेंड का पावर प्ले में अहाना कुमरा और पवन सिंह के बीच बड़ा झगड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर इसकी क्लिप वायरल हो रही है.

Photo: Instagram @singhpawan999

अहाना को शो में पवन सिंह और धनश्री ने निशाने पर लिया. धनश्री ने बताया कि अहाना ने उन्हें लेकर गलत बातें बोली हैं. ये कहकर वो रोने लगीं.

Photo: Instagram @aahanakumra

फिर धनश्री का सपोर्ट करते हुए पवन सिंह ने अहाना को निशाने पर लिया. इसी दौरान अहाना ने उनकी बात काटते हुए अपना पक्ष रखा.

Photo: Instagram @dhanashree9

एक्ट्रेस ने कहा- मेरी भी आपको लेकर राय है. आप क्या ट्रस्टी के बेटे हैं? मेकर्स क्या आपके लिए शो बना रहे हैं?

Photo: Instagram @aahanakumra

ऐसी बातें सुनकर पवन सिंह का पारा चढ़ गया. वो अपनी सीट से उठे और बोले- ये बातें कहां से आई हैं कि मैं ट्रस्टी का बेटा हूं.

Photo: Instagram @singhpawan999

इसका क्या मतलब होता है. ये कैसी बातें हैं. इसका जवाब क्या है, मुझे बताओ. इतना कहकर वो सीट छोड़कर चले जाते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999.fp

जिस वक्त पवन सिंह एंग्री मोड में होते हैं सभी कंटेस्टेंट्स बिल्कुल चुप हो गए. होस्ट अशनीर ग्रोवर को भी शांत देखा गया. इस प्रोमो ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

Photo: Instagram @singhpawan999

इंटरनेट पर चर्चा है कि पवन सिंह ने बीच में शो छोड़ दिया है. ये वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है पावर स्टार ने अहाना संग लड़ाई के बाद शो को अलविदा कहा है.

Photo: Instagram @rise_and_fall_xd