सेलेब्स के बीच इग्नोर हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह? शो में फूटा गुस्सा, बोले- मेरा घमंड...

8 SEPT 2025

Photo: Instagram @singhpawan999

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह को फैंस रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में देख रहे हैं. शो में आते ही उन्होंने गर्दा मचाना शुरू कर दिया है.

पवन सिंह हुए नाराज

Photo: Instagram @singhpawan999

शो के कुछ क्लिप वायरल हो रहे हैं. इनमें पवन सिंह खफा नजर आते हैं. गेम में जूनियर्स के उन्हें कम आंकने पर वो नाराज हुए.

Photo: Instagram @singhpawan999

रूलर्स के बीच अपनी नाराजगी उन्होंने जताई. एक्टर का कहना है वो चुप रहकर भी टीआरपी लाने का दम रखते हैं.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह ने कहा- माना कि मैं जीरो हूं. लेकिन इस शो में पवन सिंह की क्या वैल्यू है, क्या महत्व है, वो भूलना नहीं चाहिए.

Photo: Social Media

दूसरे क्लिप में वो नयनदीप संग बातचीत में कहते हैं- तुम 5 घंटे चिल्लाओगे और मैं 30 सेकेंड चुप रहकर टीवी पर दिखूंगा...

Photo: Instagram @singhpawan999

फिर भी टीआरपी मेरे उस 30 सेकेंड की ज्यादा होगी. ये मेरा घमंड नहीं है. मैंने उतनी मेहनत की है. मुझे ऑडियंस प्यार करती है.

Photo: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस के कंपेरिजन में फैंस को राइज एंड फॉल ज्यादा अट्रैक्ट कर रहा है.

Photo: Instagram @singhpawan999

विवादों से घिरे रहने वाले पवन सिंह शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर सकते हैं. बीते दिनों उनकी पत्नी ने आत्मदाह की धमकी दी थी.

Photo: Instagram @singhpawan999